नई दिल्ली। तमाम कयासों और अटकलों के बीच नरेंद्र मोदी की सरकार ने शुक्रवार को तीन केंद्रीय सूचना आयुक्तों की नियुक्ति कर दी है। खास बात यह है कि इनमें दिल्ली के वर्तमान पुलिस कमिश्नर बीसएस बस्सी का नाम नहीं है। सरकार ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पूर्व सचिव बिमल जुल्का, आईबी के स्पेशल डायरेक्टर डीपी सिन्हा और गुजरात के पूर्व अधिकारी अमिताभ भट्टाचार्य को सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। जानकारी के मुताबिक, बस्सी का नाम कांग्रेस के विरोध के कारण सूची से हटाया गया। जेएनयू प्रकरण के कारण दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।