लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य की पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया.आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक आर. के. एस. राठौर को लखनऊ परिक्षेत्र का उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया गया है. वह देवेन्द्र कुमार चौधरी का स्थान लेंगे जिन्हें हाल में एक बुजुर्ग के साथ अभद्रता के आरोप में मुख्यमंत्री के निर्देश पर निलंबित किया गया था। चौधरी को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में नई तैनाती दी गयी है। हरदोई के पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद को 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी का सेनानायक बनाया गया है।