धर्मशाला। विश्व कप के सुपर 10 राउंड में आज न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 8 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। ये न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट पर 134 रन ही बना सकी और मैच न्यूजीलैंड ने जीत लिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिचेल मैक्लेंघन (3/17) को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का पहला विकेट वॉटसन के तौर पर गिरा। उन्हें 13 रन पर मैक्लेघन ने आउट किया। कप्तान स्मिथ महज 6 रन पर स्टंप आउट हुए। डेविड वार्नर महज छह रन पर सांतनर की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। शानदार बल्लेबाजी कर रहे उस्मान ख्वाजा 38 रन पर रन आउट हुए।मैक्सवेल ने तेज खेलने की कोशिश की मगर वो भी 22 रन पर आउट हो गए। इसके बाद मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ उम्मीद जगाई मगर वो भी 23 रन पर चलते बने। इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। न्यूजीलैंड की तरफ से मैक्लेघन ने तीन जबकि एंडरसन और सांतनर ने दो-दो विकेट लिए।पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने टीम के शानदार शुरुाआत दिलाई मगर खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ओपनर बल्लेबाज गप्टिल को जेम्स फॉकनर ने मैक्सवेल के हाथों कैच आउट करवाया। गप्टिल ने 27 गेंदों पर 39 रन बनाए। पहले विकेट के लिए गप्टिल और विलियमसन के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। टीम के दूसरे ओपनर विलियमसन को मैक्सवेल ने एस्टन एगर ने 24 रन पर कैच आउट करवा दिया। खतरनाक बल्लेबाज कोरी एंडरसन को मैक्सवेल ने जमने नहीं दिया और महज 3 रन पर कैच आउट करा दिया। संभलकर बल्लेबाजी कर रहे मुनरो को मिचेल मार्श ने 23 रन पर आउट किया। मुनरो का कैच फॉकनर ने पकड़ा। रॉस टेलर 11 रन बनाकर वॉटसन का शिकार बने। रोंची 6 रन बनाकर कैच आउट जबकि सांतनर एक रन पर रन आउट हो गए। एलियट पारी की आखिरी गेंद पर 27 रन बनाकर रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फॉकनर और मैक्सवेल ने दो-दो जबकि वॉटसन और मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट लिए।