सुप्रीम कोर्ट से मिली रिलायंस जिओ को राहत

reliance jioनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से रिलायंस जिओ इंफोकाम को बड़ी राहत मिली है। अदालत ने 4 त्र लाइसेंस को रद्द करने वाली याचिका खारिज कर दिया है। सीपीआईएल ने इस संबंध में याचिका दाखिल की थी।
4जी का लाइसेंस देने में अनियमितता बरतने का आरोप लगा था। लाइसेंस रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 12 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
याचिका में कहा गया था कि रिलायंस को सिर्फ डाटा सर्विस के लिए लाइसेंस दिया गया था, लेकिन बाद में 40 हजार करोड़ रुपये की फीस की बजाए 16 सौ करोड़ रुपये में ही वायस सर्विस का लाइसेंस दे दिया गया। जिसकी वजह से सरकारी खजाने को नुकसान हुआ।