गांव किसान और कृषि को प्राथमिकता: तोमर

bjp-logoलखनऊ (आरएनएस)। केंद्र की भाजपा सरकार ने 2022 तक भारत के 80 लाख गांव और किसानों को दोगुना तरक्की का लक्ष्य बना रखा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की नष्ट हो चुकी फसल पर लाभ पहुंचाया जाएगा। गांवों को शहर जैसा बनाने की पूरी तैयारी है।
शनिवार को यहां किसान सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा राम पाल सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार के एंजेडे में किसान और कृषि प्राथमिकता पर हैं। सरकार ने हालही में किसानों को एक तोहफा दिया है जिसमें डीएपी खाद प्रति पैकेट पर 125 एमओपी प्रति पकेट 250 तथा एनपीके के प्रति बैग पर 50 की कटौती की है। इस योजना से देश के किसानों को प्रतिवर्ष 4 हजार 500 करोड रूपए की छूट मिल रही है। उन्होनं कहा कि 80 लाख गांव और 21 करोड कस्बों को बजट देने का प्रावधान बनाया गया है।2018 तक हर गांव को बिजली देने का निर्णय लिया गया है।उन्होनें बताया कि किसानों को सुविधा देते हुए उनके फसल को समुचित मूल्य दिलाने के लिए पूरे देश में ई टेडिग प्लेटफार्म से 500 मंडियों को जोडा जाएगा इसके बजट का प्रावधान बनाया गया है। उन्होने उप्र सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने मिल मालिकों से साठ गांठ कर रखा है जिसकी वजह से किसानों को खासा नुकसान उठाना पड रहा है।