मांग बढऩे से सोने में उछाल: 31 हजार के पार पहुंचा भाव

goldबिजनेस डेस्क। आभूषण विक्रेताओं और हाजिर बाजार में मांग बढऩे से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 540 रुपये उछलकर 31,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. गत 29 माह में पहली बार सोना 31,000 रुपये के पार निकला है. विदेशों में भी मजबूती का रख रहा. इसके विपरीत चांदी में मांग कमजोर पडऩे से भाव 220 रुपये नीचे आ गये. हाजिर चांदी 220 रुपये गिरकर 47,080 रुपये किलो रह गई जबकि साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी का भाव 680 रुपये बढ़कर 47,480 रुपये किलो पर पहुंच गया. सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजारों में सोना मजबूत हुआ है क्योंकि डॉलर की विनिमय दर कमजोर पड़ी है।