जनरल काउंटर से मिलेगा स्लीपर टिकट: सीट की गारंटी नहीं

railways

बिजनेस डेस्क। जनरल टिकट काउंटर से भी स्लीपर टिकट जारी होगा, लेकिन यहां से सीटें नहीं मिलेंगी। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए आदेश जारी किया है। बोर्ड का मानना है कि एक्सप्रेस और मेल जैसी ट्रेनों के जनरल कोच में बैठने की जगह नहीं मिल पाती है। ऐसे में कम दूरी का सफर करने वाले यात्री जनरल टिकट पर ही स्लीपर कोच में सफर करते हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने जनरल टिकट काउंटर से स्लीपर टिकट जारी करने का आदेश दिया है, ताकि रेलवे की आमदनी बढ़ सके। वहीं, रेल मंडल के अधिकारियों की मानें तो पैसेंजर चाहें तो जनरल टिकट काउंटर से स्लीपर टिकट ले सकते हैं। लेकिन, उन्हें सीट की गारंटी नहीं होगी।