विजय रुपानी कल लेंगे सीएम की शपथ August 6, 2016 जनसंदेश न्यूज नेटवर्क अहमदाबाद। आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विजय रुपानी कल सीएम पद की शपथ लेंगे। विजय रुपानी के अलावा नितिन पटेल भी डिप्टी सीएम बनाये गये हैं। मालूम हो कि करीब हफ्ते भर पहले गुजरात की सीएम पटेल ने इस्तीफा दे दिया था।