गालीकांड: आरोपी दयाशंकर को मिली जमानत

daya-shankar-singh-लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित बयान से चर्चा में आए पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह प्रकरण में अदालत में आज बहुप्रतीक्षित जमानत आखिरकार मिल गई। दोपहर एडीजे चतुर्थ/ एससीएसटी कोर्ट अजय कुमार की अदालत में बहस लगभग आधे घंटे तक चली। इस दौरान दयाशंकर के अधिवक्ता फतेहबहादुर सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, अमरनाथ सिंह व राजेश सिंह ने जमानत याचिका पर बहस पूरी की।
वहीं अभियोजन पक्ष की ओर से भी जमानत याचिका के विरोध में बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख दिया था। दोपहर बाद तीन बजे फैसले में अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद दयाशंकर सिंह को आखिरकार शाम सवा चार बजे अदालत से जमानत दे दी गई। जबकि 50-50 हजार के दो बांड भरने और दो जमानतदार उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं सुबह से ही कचहरी में जमानत पर सुनवाई को लेकर बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे हुए थे। अदालत का फैसला आते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रकरण की चर्चा और राजनीतिक माहौल की सरगर्मी देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से कचहरी और आसपास किया था।