जीएसटी बिल पर आज लगेगी मंजूरी की मुहर

Parliament_Houseनई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित जीएसटी से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर सोमवार को संसद की मंजूरी की मुहर लग जाएगी। राज्यसभा से 11 संशोधनों के साथ पारित हुआ इस विधेयक को दोबारा लोकसभा में पेश किया जाएगा जिन पर सदन की सहमति आवश्यक है। विधेयक पर होने वाली चर्चा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी हिस्सा लेने की तैयारी है।
देश में अप्रत्यक्ष कर के लिए एक टैक्स व्यवस्था जीएसटी लागू करने का रास्ता साफ करने के लिए संविधान में 122वां संशोधन किया जा रहा है। लोकसभा में इस विधेयक के मूल स्वरूप को मई 2015 में पारित किया गया था। जबकि बीते सप्ताह 3 अगस्त को राज्यसभा ने इसे 11 संशोधनों के साथ सर्वसम्मति से पारित किया है। इन संशोधनों के साथ विधेयक को लोकसभा की फिर मंजूरी लेनी है। इसके बाद ही इसे राज्यों की विधानसभाओं में पारित कराने के लिए भेजा जा सकेगा।