माल्या की 6 हजार करोड़ की सम्पत्ति होगी कुर्क

vijay mallबिजनेस डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शराब कारोबारी विजय माल्या और उनके परिवार के सदस्यों की 6,000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करेगा। यह कार्रवाई कथित बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में की जाएगी। कुछ माह पहले ईडी मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत माल्या की 1,411 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुका है। ईडी माल्या और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत कुर्की का दूसरा दौर शुरू करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने माल्या और उनके परिवार के सदस्यों के गिरवी शेयर, चल और अचल संपत्तियों की पहचान कर ली है।