जीएसटी का दंश: मंहगा होगा मोबाइल, बैंकिंग और बीमा

GST newबिजनेस डेस्क। लग्जरी कारें, एफएमसीजी उत्पाद, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सिलेसिलाए परिधान अगले साल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने पर सस्ते होंगे, लेकिन मोबाइल फोन, बैंकिंग तथा बीमा सेवाएं, टेलीफोन बिल और हवाई यात्राएं उच्च कर के कारण महंगी हो जाएंगी। जीएसटी के एक अप्रैल, 2017 से लागू होने की संभावना है। इसके तहत विनिर्मित वस्तुओं पर शुल्क कम हो जाएगा जबकि उपभोक्ताओं पर सेवा कर का बोझ बढ़ेगा, क्योंकि यह उपभोग आधारित कर है। सरकार को उम्मीद है कि वस्तु एवं सेवा कर के लाभ आम आदमी तक पहुंचेंगे।