लखनऊ। बुलंदशहर में हाईवे पर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी सलीम बावरिया को पूरे गैंग के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की मदद से सलीम को पकडऩे में पुलिस को कामयाबी मिली है। पीडि़त परिवार से सलीम और उसके गैंग की पहचान भी करा ली गई है। आइजी सुजीत पांडेय ने सलीम की गिरफ्तारी पुष्टि की है।
बुलंदशहर में हाईवे पर परिवार से लूटपाट कर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को सात बदमाशों ने अंजाम दिया। पुलिस इस मामले में तीन बदमाशों को जेल चुकी है। गुरुवार को इस गैंग के सरगना सहारनपुर के गंगोह के बिनौरा का रहने वाले सलीम को एसटीएफ की मद्द से मेरठ पुलिस ने हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। सलीम के 11 साथियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। सभी की फोटो पीडि़त परिवार को दिखाई गई है, जिसमें परिवार ने सलीम समेत कई की पहचान की है। पुलिस तीन बदमाशों रईस, साबिज और जबरसिंह को जेल भेज चुकी है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध गिरोह के फोन पुलिस ने सर्विलांस पर लिए। इसके बाद पुलिस को सफलता मिली है।