बिजनेस डेस्क। ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर वार्षिक ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत हो गई है। ये सेल 72 घंटे यानि तीन दिन तक चलेगी. ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर वार्षिक ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत हो गई है। ये सेल 72 घंटे यानि तीन दिन तक चलेगी। जी हां, ये सेल 10 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य कैटेगरी के प्रोडेक्ट्स पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन डील्स का मजा आप अमेजन एप और वेबसाइट दोनों ही तरह से उठा पाएंगे। ऐसे में अगर आप भी डील्स का भरपूर मजा उठाना चाहते हैं तो अमेजन की प्राइम डील बेहतर है।