बिजनेस डेस्क। कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपने कुछ माडलों के दाम घटाने की घोषणा की। इसके तहत कंपनी ने फोर्ड एस्पायर व फोर्ड फिगो के दाम 91000 रुपये तक घटाएं हैं ताकि इनकी बिक्री बढाई जा सके। कंपनी के बयान में कहा गया है कि संशोधित कीमतों के तहत कंपनी की सेडान फोर्ड एस्पायर की कीमत 5.28 लाख रुपये से लेकर 6.8 लाख रुपये (पेट्रोल संस्करण) होगी। इस माडल के दाम में 25000 रुपये से लेकर 91000 रुपये तक की कटौती की गई है। इसी तरह फोर्ड एस्पायर के डीजल संस्करण के दाम भी 25000 रुपये से लेकर 91,000 रुपये तक घटाए गए हैं। इस कार के दाम अब 6.93 लाख रुपये से लेकर 7.89 लाख रुपये तक होंगे।