दूरसंचार मंत्रालय: काल ड्रॉप हुई तो होगी सख्त कार्रवाई

low-signal-mobile-phone-020615
नई दिल्ली। कॉल ड्रॉप से मोबाइल ग्राहकों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने ऑपरेटरों पर और कड़ा रुख अपना लिया है। इस परेशानी को दूर करने के लिए दूरसंचार विभाग ने सभी मोबाइल ऑपरेटरों को तत्काल कदम उठाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
ऑपरेटरों से इस महीने के अंत तक यानि 31 जुलाई तक उठाए गए कदमों की जानकारी देने को भी कहा है। देश में फिलहाल करीब 95 करोड़ मोबाइल कनेक्शन हैं। विभाग ने मोबाइल ऑपरेटरों को एक पत्र लिखकर स्पेक्ट्रम के अधिकतम इस्तेमाल के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा है।
कॉल ड्रॉप पर सख्त सरकार, जल्द समस्या दूर करने के दिए निर्देश कॉल ड्रॉप से मोबाइल ग्राहकों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने ऑपरेटरों पर और कड़ा रुख अपना लिया है। 17 जुलाई को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि ऑपरेटरों को कॉल ड्रॉप की मूल वजहों का पता लगाने के लिए अपनी सेवाओं का विश्लेषण करना चाहिए। इसके लिए डॉट ने टॉवरों की संख्या बढ़ाने और इमारतों के भीतर नेटवर्क का दायरा बढ़ाने के उपाय करने का सुझाव भी दिया है।