जेल में ही रहेंगे आसाराम: जमानत याचिका खारिज

asaram bapu jailनई दिल्ली। यौन उत्पीडऩ के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद कथावाचक आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। आसाराम पर नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोप है। वो पिछले तीन साल से जेल में बंद हैं।
इससे पहले मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने भी आसाराम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जमानत हासिल करने का आसाराम का यह नौवां प्रयास था। जमानत पर आसाराम के जेल से बाहर आने पर उनका जोरदार स्वागत करने को बड़ी संख्या में यहां एकत्र उनके समर्थक निराशा में डूब गए।
गौरतलब है कि यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की ने आसाराम पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। पीडि़ता के अनुसार राजस्थान के जोधपुर के निकट स्थित मनाई गांव आश्रम आसाराम ने उसके साथ बलात्कार किया। यहीं नहीं आसाराम ने उसे मारने की धमकी भी दी। लड़की आश्रम की छात्र थी।
लड़की की शिकायत के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम को 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार कर लिया था। उसी समय से आसाराम जेल में है। आसाराम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।