एनसीआर से हटी रोक: 2 हजार सीसी की गाडिय़ों होंगी रजिस्टर्ड

Car-Sales-Indiaनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 2000 सीसी से ज्यादा क्षमता की गाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक हटा दी है। हालांकि, इन गाडिय़ों को खरीदने के लिए उनकी एक्स-शोरूम कीमत का 1 फीसदी ग्रीन सेस चुकाना होगा। कोर्ट ने सभी निर्माताओं, डीलरों और खरीदारों को 2000 सीसी से ज्यादा क्षमता की कार और एसयूवी खरीदते समय कार की कीमत का 1 फीसदी ग्रीन सेस जमा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से पब्लिक सेक्टर बैंकों में खाता खोलने को भी कहा है, जिसमें ग्रीन सेस की रकम रखी जाएगी।