कुरैशी बोले: सोनिया का खून पी रहे हैं कांग्रेसी वैंपायर

aziz-qureshi1लखनऊ। खांटी कांग्रेसी और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का खून पीकर पार्टी में वैंपायर जिंदा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल पार्टी नहीं बल्कि सोच है जोकि हर नागरिक के अंदर मौजूद है। जनसंदेश से एक विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस काफी बेहतर हालत में आ सकती है और इसके लिए बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को जोडऩा होगा। उन्होंने कहा कि जब तक पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होगा तब तक पार्टी की हालत में सुधार नहीं होगा।
श्री कुरैशी ने कहा कि यूपी में जिस प्रकार के हालात हैं उसमें कांग्रेस को काफी काम करना होगा और अगर पार्टी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया तो नतीजे काफी बेहतर भी हो सकते हैं। प्रियंका गांधी को लेकर पूछे गये सवाल में उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी बागडोर संभालती हैं तो इसका असर आम चुनाव में दिखायी देगा। पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने कहा कि राहुल गांधी को कार्यकर्ताओं से जुडऩा चाहिए मगर अभी ऐसा नहीं हो रहा है। जबतक वह जमीनी स्तर पर नहीं जुड़ेंगे तब तक न तो पार्टी मजबूत होगी न ही वह स्वयं। उन्होंने कहा कि पुराने लोगों को साइड लाइन कर दिया गया है जोकि काफी गंभीर है। श्री कुरैशी ने कहा कि जौहर विवि को मंजूरी देकर उन्होंने शिक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया था और इससे अल्पसंख्यक वर्ग को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए सरकारें केवल घोषणाएं करती हैं असल में कुछ नहीं किया जाता है।