श्रीनगर में आतंकी हमला: सीआरपीएफ के 6 जवान घायल

pak borderश्रीनगर। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के कुछ मिनट बाद ही जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने श्रीनगर में सीआरपीएफ के कैंप पर हमला किया। इसमें 6 जवान घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर असम में भी कम तीव्रता वाले चार बम धमाके किए गए। इसमें सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए।
आतंकी हमला श्रीनगर से पांच किलोमीटर दूर नौहट्टा में हुआ। हमले की जानकारी मिलते ही जम्मू कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि आतंकी एक घर में छिपे हैं। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। उधर उरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया। हमले से कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि पहाड़ों में आतंकवाद के नाम पर निर्दोष लोगों का कत्ल किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने पाक अधिकृत कश्मीर की अवाम बलोच नेताओं का भी शुक्रिया अदा किया।