रघुराम बोले: लोन देने में बैंक कर रहे हैं खामियां

rbi

नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि सरकारी बैंकों द्वारा दिए जा रहे लोन पर फिर से विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन प्रक्रियाओं के तहत बैंकों द्वारा लोन दिए जा रहे हैं, उनमें खामियां हैं। उन्होंने कहा कि लोन जारी करते वक्त बैंकों को और सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि बढ़ते हुए एनपीए को रोका जा सके।
बैंकिंग कॉन्फ्रेंस 2016 में बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोन का मुद्दा आर्थिक होने के साथ-साथ राजनैतिक भी है। रघुराम राजन ने कहा कि इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को लोन देते वक्त लचीला रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पब्लिक सेक्टर बैंक में निचले स्तर के कर्मचारियों को ज्यादा वेतन मिल रहा है। जबकि शीर्ष पदों पर तैनात लोगों को कम वेतन मिल रहा है।