ओला बंद करेगी टैक्सी फोर श्योर

Olacabs_Taxiबिजनेस डेस्क। कैब सर्विस देने वाली ओला कंपनी अपना टैक्सी फोर श्योर बिजनेस बंद करने जा रही है। इस सर्विस को बंद करने के बाद ओला अपने 700 कर्मचारियों की छंटनी भी कर सकती है।
ओला ने अपनी प्रतिद्विंदी कंपनी उबर को टक्कर देने के लिए करीब डेढ़ साल पहले 200 मिलियन डॉलर में टैक्सी फोर श्योर का अधिग्रहण किया था। इसके अधिग्रहण के बाद ओला टैक्सी फोर श्योर को कई शहरों में स्वतंत्र कंपनी के तौर पर चला रही थी।
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया अधिग्रहण के बाद ओला टैक्सी फोर श्योर के ब्रांड की स्थिति को लेकर स्पष्ट नहीं थी। हालांकि ओला ने इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।