विद्युत दोष की शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही की जायेगी

electric bulbलखनऊ (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण उपभेक्ताओं के विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के तत्काल निराकरण तथा शेड्यूल के अनुरूप अबाध विद्युत उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय पर एक विद्युत सुविधा केन्द्र की स्थापना की जायेगी। यह केन्द्र आगामी एक सितम्बर से कार्य कराना प्रारम्भ कर देंगे। इन केन्द्रों पर विद्युत दोषों को दूर कराने के लिए पर्याप्त सामग्री, गैंग तथा आवश्यक संसाधन की व्यवस्था रहेगी।
ऊर्जा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय पर स्थित 33ध्11 के0वी0 सबस्टेशन पर एक विद्युत सुविधा केन्द्र की स्थापना की जायेगी और वहां पर टैऊक्टर ट्राली शिकायत अटैण्ड करने से सम्बन्धित ट्रंासफार्मर को छोड़कार अन्य सामग्री जो दिन-प्रतिदिन में काम आती है का संग्रहण वहां रखा जाये। सुविधा केन्द्र पर टैऊक्टर ट्राली की व्यवस्था हो और वहां 1$3 का एक अतिरिक्त गैंग हो जो विद्युत दोष की शिकायत प्राप्त होते ही उस पर त्वरित कार्यवाही कर उसी दिन उस दोष को दूर कर दे। इस विद्युत सुविधा केन्द्र पर शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था होगी जिस पर उपभोक्ता स्वयं आकर अथवा मोबाइल नम्बर से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उसे टोकन नम्बर मिल जायेगा और उसकी टेऊकिंग सुविधा केन्द्र से लेकर कारपोरेशन स्तर तक किये जाने की व्यवस्था रहेगी।