बेचने के बजाय फेंकी जा रही है प्याज

onionमुंबई। एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में कारोबारियों की हड़ताल से किसानों की कमर टूट गई है. पैदावार सड़ रही है, कीमत मिल नहीं रही. ऐसे में वे प्याज बेचने के बजाए फेंकने को मजबूर हैं क्योंकि बिक्री से लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है. नासिक के सायखेड़ा में सुधाकर दराडे ने प्याज मंडी में नहीं बेची, उसे खेतों में फेंक दिया. मंडी में उन्हें एक क्विंटल पर 5 रुपये का लाभ मिल रहा था, लिहाजा उन्होंने इसे बेचने के बजाए, खेतों में फेंकना मुनासिब समझा. सुधाकर दराडे ने कहा इतनी कम कीमत से लागत भी नहीं निकलेगी. हमें बहुत नुकसान हो रहा था, इसलिए मैंने इसे बेचने की जगह इसे फेंकने में ही भलाई समझी।