कश्मीर पर ओवैसी की राय: सभी पक्षों से हो वार्ता

ovaisiहैदराबाद। एआइएमआइएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर में गतिरोध दूर करने के लिए केंद्र से सभी संबद्ध पक्षों से बातचीत शुरू करने को कहा है। ओवैसी ने कहा कि कश्मीर में हालात बेहद गंभीर हो चुके। सत्ताधारी पीडीपी, विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस तथा हुर्रियत जैसे संगठन अपना आधार खो चुके। सरकार की समझ में नहीं आ रहा कि वहां शांति बहाली के लिए किससे बातचीत शुरू की जाए।
ओवैसी के अनुसार पिछले 50 दिन से कश्मीर में कफ्र्यू जारी है, हर दिन लोग मारे जा रहे हैं, सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो रही है। मैंने कई विशेषज्ञों के साक्षात्कारों का अध्ययन किया है। दुखद बात यह है कि स्वयं रॉ के मुखिया कह रहे हैं कि दक्षिण कश्मीर बेहद सीमित क्षेत्र बन कर रह गया है। ओवैसी ने कहा कि हम अनिश्चितता के दौर में प्रवेश कर रहे हैं।