अंधेर: चोरों के डर से भगवान भी पहनने लगे नकली आभूषण

jwellryधनबाद (आरएनएस)। झारखंड के धनबाद शहर के मंदिरों में लगातार हो रही चोरी ने भगवान को भी बनावटी आभूषण पहनने पर मजबूर कर दिया है। चोरों ने मंदिर प्रबंधकों की नींद उड़ा दी है। सुरक्षा के लिहाज से भगवान के असली आभूषण उतारकर लॉकर में रख दिए गए हैं। उनकी जगह बनावटी आभूषण भगवान की प्रतिमाओं की शोभा बढ़ा रहे हैं। शहर में ऐसे कई मंदिर हैं जहां सोने-चांदी से बने आभूषणों को उतारकर लॉकर में रख दिया गया है। अब इन्हें खास मौकों पर ही भगवान को पहनाया जाएगा। पिछले एक हफ्ते में ही शहर के तीन मंदिरों में चोरी की वारदात हो चुकी हैं। इस वर्ष की बात करें तो पांच बार चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाया। शहर के मानस मंदिर, अयप्पा मंदिर, बालाजी मंदिर और श्रीराम मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं को बनावटी आभूषण पहनाए गए हैं। अयप्पा मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष पी मुरलीधरण बताते हैं कि मंदिरों में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसी कारण से सभी आभूषण लॉकर में रख दिए गए हैं। बालाजी मंदिर में भी एक बार चोरी हो चुकी है। बाबा वैद्यनाथ मंदिर में में भी चढ़ावा के रूप में मिले स्वर्ण आभूषणों को बैंकों में रखा जाता है। बाबा मंदिर में हर वर्ष करीबन 4-5 करोड़ रुपए का चढ़ावा आता है। बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी संजय कुमार दास ने बताया कि चढ़ावे के रूप में अधिक मात्रा में सोना चांदी एकत्रित होने पर उसे सुरक्षा के दृष्टि से दुमका ट्रेजरी में जमा कर दिया जाता है। बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा की व्यवस्था है, इस कारण सुरक्षा के लिहाज से देवी-देवताओ की मूर्तियों को सोना चांदी का जेवर पहना कर नहीं रखा जाता।