वाराणसी और इलाहाबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ओला बोट्स

Olaboatनई दिल्ली (आरएनएस)। वाराणसी और इलाहाबाद के बाढ़ से प्रभावित इलाकों में ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस ओला ने सहायता के लिए अपनी बोट्स को लोगों के बिच उतार दी है। पेशेवर नाविकों से युक्त ये ओला बोट्स बाढ़ में फंसे नागरिकों को बचा कर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने में मदद करेंगी और उन तक राहत सामग्री जैसे खाद्य पदार्थ, पेयजल और दवाएं पहुँचाएंगी। ओला ने वाराणसी और इलाहाबाद में अपने ऐप पर एक विशेष कैटेगरी ‘डोनेटÓ पेश की है। वे नागरिक जो बाढ़ प्रभावितों के लिए खाद्य सामग्री, कपड़े, कम्बल, दवाएं आदि दान में देना चाहते हैं, ओला ऐप खोल कर इस आइकन पर क्लिक कर सकते हैं। ओला की एक राहत वैन उनके घर आकर उनसे यह सामग्री इक_ा करेगी और इसे ओला बोट्स के माध्यम से बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा। यह कैटेगरी 27 अगस्त से 3 दिनों के लिए हर दिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक लाईव होगी। इस मौके पर ओला में बिजनेस हैड-ईस्ट पीयूष सुराना ने कहा, ”वाराणसी और इलाहाबाद में हज़ारों नागरिक बाढ़ में फंसे हुए हैं और भारी बारिश और जल-भराव से परेशान हैं। हम चाहते हैं कि हमारे प्रोद्यौगिकी मंच के माध्यम से वे लोग आसानी से ज़रूरी चीज़ें दान में दे सकें, जो इन बाढ़ पीढि़तों की मदद करना चाहते हैं। दान में आई इस सामग्री को हम ओला बोट्स के द्वारा बाढ़ पीडि़तों तक पहुचाएंगे। इससे पहले भी ओला ने चेन्नई और गुवाहाटी में इसी तरह के बाढ़ राहत अभियानों का आयोजन किया है। पिछले साल चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान ओला ने तमिलनाडू के अग्नि एवं बचाव विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर आंशिक या पूर्ण रूप से जल-मग्न क्षेत्रों में बोट्स उपलब्ध कराई थीं।