बुंदेली समाज की मांग एम्स चाहिए: 22 दिन से जारी है उपवास

bundeli samajमहोबा। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर के नेतृत्व में पिछले करीब 22 दिन से बुदेलखंड में एम्स, आईआईटी, आईआईएम समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर महोबा के ऐतिहासिक आल्हा चौक पर अनिश्चितकालीन उपवास जारी है। तारा पाटकर ने कहा कि बुंदेलखंड की दो करोड़ जनता के साथ प्रधानमंत्री न्याय कीजिए। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को इलाज के लिए तत्काल एम्स व शिछा के लिए आईआईटी, आईआईएम व केन्द्रीय विश्वविद्यालय मिलना चाहिए। यूपी में रायबरेली व गोरखपुर को एम्स मिल चुका है, बुंदेलखंड के साथ लगातार भेदभाव क्यों किया जा रहा है। विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार बुंदेलखंड में 90 फीसदी लोग इलाज के लिए पीएसी और सीएचसी व जिला अस्पताल नहीं जाते, इसकी वजह मरणासन्न स्वास्थ्य सेवाएं हंै। पाटकर ने कहा कि अगर बुंदेलखंड को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।