स्कॉर्पीन लीक मामला: अखबार के खिलाफ होगा केस

Scorpion_Submarineनई दिल्ली। भारतीय नेवी के स्कॉर्पीन सबमरीन्स के डेटा लीक मामले में घिरी फ्रेंच की शिपबिल्डर कंपनी डीसीएनएस ने इस बारे में रिपोर्ट छापने वाले द ऑस्ट्रेलियन अखबार के खिलाफ ऑस्ट्रलियाई सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस मामले से जुड़े अन्य दस्तावेजों को प्रकाशित नहीं करने की भी गुहार लगाई है। दूसरी तरफ इस लीक से चिंतित भारतीय नौसेना ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है।
नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा ने कहा, स्कार्पीन डाटा लीक मामले को गंभीरता से देखा है, हमने डीसीएनस से तुरंत इस मामले में जांच शुरू करने को कहा है। उन्होंने बताया, इस मामले की जांच के लिए हमने अपनी उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद हम यह निर्णय लेंगे कि क्या आवश्यक कार्रवाई की जाए।
वहीं सबमरीन बनाने वाली कंपनी ने अदालत से अखबार को इस बारे में कोई और रिपोर्ट न छाप देने के लिए निषेधाज्ञा जारी करने की मांग की है। द ऑस्ट्रेलियन अखबार के पास स्कॉर्पीन पनडुब्बी समेत 22,400 सीक्रेट डॉक्युमेंट्स हैं।