मंहगाई का डोज: पेट्रोल-डीजल मंहगा

petrol pumpबिजनेस डेस्क। सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने पेट्रोल के दाम 3.38 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए। साथ ही डीजल के कीमत भी 2.67 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है। माना जा रहा है कि ये दाम वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में चल रहे उतार-चढ़ाव के चलते बढ़ाए गए हैं। दिल्ली और साथ ही अन्य राज्यों में तेल की ये बढ़ी हुई कीमतें मध्यरात्रि से लागू हो गईं हैं। तेल की कीमतों में पाक्षिक समीक्षा करते हुए आईओसी ने कहा कि मौजूदा पखवारे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले पखवारे की तुलना में 13 प्रतिशत की तेज बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा रसोई गैस के दाम में भी बढ़ोत्तरी की गयी है।