बुरे फंसे सहारा: कोर्ट ने पूछा सवाल, कहां से लाये इतना धन

Subrata-Roy-Sahara-PTIबिजनेस डेस्क। मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, आप बताएं कि इस पैसे का स्रोत क्या है? क्या आपको अन्य कंपनियों और अन्य योजनाओं से 24,000 करोड़ रुपये मिले? बैंक खातों से यह राशि निकाली? या फिर संपत्ति बेचकर यह राशि जुटाई? यह इन तीनों में से किसी एक माध्यम से होगी। पैसा उपर से नहीं गिरता। आपको बताना होगा कि यह धन आपको कहां से मिला। पीठ ने सहारा समूह के वकील से कहा, हमें आपके मुवक्किल की निवेशकों को करोड़ों रुपये लौटाने की क्षमता पर संदेह नहीं है। वह भी सिर्फ दो महीने में नकद भुगतान। लेकिन, आप इस धन का स्रोत बताएं।