हॉकरों की हड़ताल जारी: लखनऊ में अखबार का अकाल

newspaper-walaलखनऊ। कमीशन बढ़ाने को लेकर लखनऊ में न्यूजपेपर हॉकरों की हड़ताल से शहरवासी अखबार के लिए तरस रहे हैं। पूरे शहर में अखबार न मिलने से हाहाकार सा मचा है। हॉकरों की हड़ताल के चलते पूरे शहर में अखबार का अकाल सा पड़ गया है। 1 सितंबर से जारी हड़ताल तीसरे दिन भी चल रही है और हॉकरों ने आज भी अखबार के बंडलों को हाथ तक नहीं लगाया। करीब 35 लाख की आबादी वाले लखनऊ शहर में अखबार घरों तक आज भी नहीं पहुंचा जिससे आम आदमी परेशान है। हॉकरों की मांग है कि उनका कमीशन काफी कम है जिसको बढ़ाया जाये। नाका सेंटर के हॉकर राम किशोर ने बताया कि मांगों को लेकर हड़ताल तबतक जारी रहेगी जबतक अखबार प्रबंधन उनकी मांगों को नहीं मानेंगे। अखबार की उठान न होने जहां प्रबंधन को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है वहीं अखबार पाठकों को भी मायूसी हाथ लगी। हॉकर यूनियन के नेता ने बताया कि अखबार मालिकों ने अभी तक हॉकरों को उनकी समस्या जानने के लिए नहीं बुलाया इसलिए अभी हड़ताल जारी रहेगी। अखबार प्रबंधन की ओर से हॉकरों को कोई आश्वासन भी नहीं मिला है। नेताओं ने बताया कि हॉकरों ने एक बैठक कर आगे की रणनीति बनायी है जिसके तहत अब शहर में अनाधिकृत रूप से अखबार बांटने वाले हॉकरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।