नासिक में 1 रुपये किलो बिक रहा है प्याज

onionनासिक (आरएनएस)। 3 अक्टूबर 2012 को लासलगांव कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) में प्याज की न्यूनतम कीमत 101 रुपये प्रति क्विंटल थी। यह बाजार देश का सबसे बड़ा थोक प्याज बाजार है। गुरुवार को यहां प्याज का न्यूनतम मूल्य 425 रुपये क्विंटल था। इस दर के हिसाब से एक किलो प्याज की कीमत 4.25 रुपये प्रति किलो हुई। 11 जून 2012 से लेकर अबतक यह प्याज की सबसे कम कीमत है। उस समय प्याज की न्यूनतम दर जहां 425 रुपये प्रति क्विंटल थी, वहीं अधिकतम मूल्य 716 रुपये प्रति क्विंटल था।
बाजार के सूत्रों ने मांग की तुलना में अधिक आपूर्ति को कीमतों में इस भारी गिरावट का कारण बताया। इसी साल 16 अगस्त को प्याज की न्यूनतम थोक कीमत प्रति क्विंटल 150 रुपये थी। लासलगांव एपीएमसी के अध्यक्ष जयदत्त होल्कर ने बताया, किसान बहुत अधिक मात्रा में प्याज लेकर आ रहे हैं, लेकिन मांग कम है। इसके अलावा ज्यादातर प्याज क्षतिग्रस्त हैं। अच्छी गुणवत्ता वाले प्याजों को 450 रुपये प्रति क्विंटल तक का थोक मूल्य मिल रहा है। खराब प्याज 100 रुपये क्विंटल की कीमत पर बिक रहे हैं।
राष्ट्रीय कृषि को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के निदेशक नानासाहेब पाटिल ने बताया, इस साल प्याज की भरपूर पैदावार हुई है। महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश और गुजरात से भी अच्छी खेप आ रही है। अभी जो प्याज बाजार में पहुंच रहे हैं, वे अप्रैल और मई में पैदा किए गए थे। ये प्याज 4-5 महीने पुराने हो गए हैं और इसीलिए उनकी गुणवत्ता भी उतनी अच्छी नहीं है। ये प्याज सडऩे लगे हैं।