दिल्ली को मच्छर फ्री बनायेंगे केजरीवाल

kejriwalनई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया व डेंगू के प्रकोप को लेकर लगातार आलोचना का सामना कर रही आम आदमी पार्टी सरकार ने अब राजधानी को मच्छर फ्री करने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत एक माह तक दिल्ली की गली-गली में फॉगिंग कराई जाएगी. फॉगिंग अभियान की शुरुआत बृहस्पतिवार से होगी और 26 सितम्बर से यह अभियान तेजी से चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत 600 फॉगिंग मशीनें लगाई जाएंगी. सरकार ने स्वयं दिल्ली को मच्छर फ्री करने का मास्टर प्लान बनाया है जिसका एलान मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली को मच्छर फ्री बनाने के लिए योजना बनायी गयी है।