जैन संत की स्मृति मे जारी होंगे सिक्का और डाक टिकट

coin-jainबिजनेस डेस्क। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को अहिंसा का पाठ पढाने वाले जैन संत श्रीमद राज़चंद्र जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार 150 रुपए का स्मारक सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी करने जा रही है !प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण मे भी कई बार श्रीमद राज़चंद्र जी का जिक्र किया था। 150 वीं जन्म जयंती वर्ष पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्मारक सिक्के और डाक टिकट का लोकार्पण करेंगे। भारत सरकार के इस फैसले से पूरे जैन समाज मे खुशी की लहर है। सिक्को के संग्रहकर्ता बीकानेर के सुधीर लुणावत (जैन)के अनुसार राज़चंद्र जी की स्मृति मे भारत सरकार की मुम्बई टकसाल द्वारा निर्मित सिक्कों के इस सेट में कुल 2 स्मारक सिक्के होंगे पहला 150 का 35 ग्राम का सिक्का जो अन्य धातुओं के मिश्रण के साथ 50त्न चाँदी का बना होगा जो प्रचलन में नही आयेगा और इसी विषय पर जारी होने वाला दूसरा सिक्का 10 रुपए का होगा बाई-मेटेेलिक तकनीक से बना यह सिक्का कूछ समय बाद बाज़ारों मे प्रचलन में आ जायेगा।