यूपी में बैंकों के सामने सुबह से लगी लंबी कतार, नये नोट पाकर चेहरे खिले

2000-notesलखनऊ। बड़े नोटों के चलन से बाहर होने के बाद पहले दिन खुले बैंकों व पोस्ट आफिस में उप्र के सभी शहरों में सुबह से लंबी कतार देखी गई। लाखों लोगों ने बैंकों से अपने 4000 के पुराने नोटों को नये नोट में बदल लिया। के लिनये नोट लेने के साथ ही जरूरत के लिए पैसे निकए भारी भीड़ के कारण कई जगहों पर अफरातफरी भी रही। कई जगहों पर पहले से पुलिस का भी बंदोबस्त किया गया गया था। कुछ जगहों पर बैंक व पोस्ट आफिस कर्मियों के देर से पहुचने के कारण लोगों ने नाराजगी भी जतायी। हालांकि पुराने नोटों के बदले नये नोट पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आयी। यह आशंका भी समाप्त हो गई की पुराने नोट के बदले नये नोट नही मिलेंगें।
घरों से बाहर आये करोड़ों रूपये
बड़े नोटों के बंद होने के बाद घरों में कैद करोड़ों रूपये बाहर आ गये है। नोट बदलने आये लोगों में इस बात की चर्चा चटखारे लेकर हो रही थी कि उनकी पत्नियों ने कितने पैसे बचा कर छिपा कर रखें थी। एक अधिकारी ने बताया कि उनकी पत्नी के पास 11 लाख रूपये थे, जिसकी जानकारी नोट बंद होने के दूसरे दिन उन्हे मिली। 5 हजार से लेकर तीन लाख रूपये घरेलू बचत के रूप में रखने वाली महिलाओं की बड़ी तादत है।