एयरपोर्ट लाउंज में तीन पैग से ज्यादा नहीं

red wine
नई दिल्ली (आरएनएस)। भारतीय विमानन सेवा में पहली बार एयर इंडिया ने देशभर में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हवाई अड्डे के लाउंज में परोसे जाने वाले मादक पदार्थों के लिए सीमा तय कर दी है। कई एयरलाइंसों में नशे में यात्रियों द्वारा अनियंत्रित व्यवहार की बढ़ती घटनाओं के बाद यह फैसला लिया गया है। दिल्ली हवाई अड्डे पर व्यापार और प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए एयर इंडिया के लाउंज के बार को नोटिस दिया गया है, जिसमें व्हिस्की, वोदका और रम के लिए तीन पैग (45द्वद्य) की अधिकतम सीमा और वाइन के लिए दो गिलास (200 मिलीलीटर) या बीयर की बोतल की सीमा तय करने की बात कही गई है। इस नोटिस के अनुसार मेहमान इन तीनों में से किसी एक मादक पदार्थ का ही सेवन कर सकते हैं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (डायल) के एक अधिकारी ने कहा कि यह आदेश जीएमआर समर्थित एयरपोर्ट ऑपरेटर, लेकिन एयर इंडिया द्वारा जारी किया गया है।