लखनऊ। नोटबंदी की आड़ में मोदी सरकार द्वारा 08 लाख करोड़ रुपये के घोटाले का सच बताने के लिए आम आदमी पार्टी के रास्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 18 दिसम्बर को राफ-ये-आम मैदान, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के पास विशाल जनसभा करेंगे 7
अवध प्रान्त के संयोजक अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि मोहल्ला स्तर तक जनता को जनसभा की जानकारी देने के पूरे अवध प्रान्त के पदाधिकारी और कार्यकत्र्ता 21 जनपदों में विशेष रूप से तैयार किये हुए पम्फलेट और आडियो प्रचार के माध्यम से जनता के बीच जा रहे है और मोदी सरकार द्वारा 08 लाख करोड़ रुपये के घोटाले का सच जानने के लिए रैली में आने का निवेदन कर रहे है 7 इसी क्रम में आज लगातार तीसरे दिन अवध प्रान्त के संयोजक अविनाश त्रिपाठी ने सिटी स्टेशन के पास वजीरगंज, गोलागंज मोहल्लों में घर घर जाकर प्रचारकर लोगों को रैली की जानकारी दी 7
उन्होंने बताया कि रैली में अवध प्रान्त के 21 जनपदों से बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता आयेंगे 7 जिलों के संयोजकों की रिपोर्ट के अनुसार हर जगह अरविन्द केजरीवाल की रैली के लिए जनता में उत्साह दिखाई दिया और कई लोगों का कहना है कि देश में खुशहाली की बयार सिर्फ अरविन्द केजरीवाल ही चला सकते है इसलिए प्रदेश और देश में आम आदमी पार्टी का मजबूत होना आवश्यक है 7 उन्होंने उम्मीद की है कि मेरठ, वनारस में हुई सफल रैली बाद लखनऊ की जनता भी मोदी सरकार द्वारा 08 लाख करोड़ रुपये के घोटाले का सच जानने के लिए रैली में अधिक से अधिक संख्या में आएगी 7 रैली को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी और कार्यकत्र्ता जी जान से मेहनत कर रहे है आज के प्रचार में जमशेद अख्तर, कमर अव्वास, पी एल सोनी, अजय गुप्ता, नजरूल हक, जावेद अली, वंश दुबे, शानाज़ बानो, अंजू सिंह, अनीश, विशाल प्रजापति, सहित कई कार्यकत्र्ता शामिल हुए।