सेकेंड एसी के किराये में जहाज में उडिय़े

air indiaबिजनेस डेस्क। देश की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार को सीमित अवधि के लिए विशेष किराया योजना की घोषणा की है. इसके तहत वह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सेकेंड एसी श्रेणी के किराये के बराबर राशि पर टिकट देगी. एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है कि चुनिंदा मार्गों पर इकॉनोमी श्रेणी में यात्रा के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. इस योजना में शुरुआती किराया 1080 रुपए है. अब सिर्फ 1080 रुपए में भी हवाई यात्रा का शौक कराएगी एयर इंडिया! पिछले साल जून में कंपनी इस तरह की योजना लाई थी. सितंबर में योजना की समाप्ति तक 21,678 यात्रियों ने इसके तहत टिकट खरीद लिए थे।