डिजीटल इंडिया: स्मार्ट फोन बन रहा है चुनाव का हथियार

smart fonचुनाव डेस्क। आज के युग की राजनीति खासतौर पर 2017 के चुनाव तो जैसे अब स्मार्टफोन में ही तब्दील हो चुके हैं। दोस्तों स्मार्टफोन के इस जगत में अब ऐसे-ऐसे राजनीति पार्टियों के एप अब आ गए हैं. जो आपको चुनाव से जुडी प्रत्तेक चीजों की जानकारी देंगे. इस समय चुनाव का माहौल इतना गरमाया हुआ है की सभी भी पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिये हर संभव प्रयास करती नजर आ रही है.2017 में पहली बार ऐसे चुनाव हो रहे हैं जिसमे चुनाव से जुडी तयारियों की निगरानी विभिन्न तरह के स्मार्टफोन में की जा सकती है. वहीं आपको बता दे की अब वोटर अपने स्मार्टफोन पर यह भी देख सकते हैं की जिस बूथ में वोटर वोट डालनें जायेगा उस पर क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं.आपको इस बात से भी अगाह कराते चले की इन राजनीति पार्टियों के एप में जैसे भाजपा, समाजवादी , कांग्रेस ,बहुजन समाजवादी पार्टी आदि के एप आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिलेंगे.इसी कड़ी में आप को एक जानकारी और बता दे की अब अब मतदाताओं, उम्मीदवारों और राजनितिक दलों को चुनाव सम्बन्धी शिकायते ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा देने और उनके निस्तारण की निगरानी के लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने समाधान मोबाइल एप विकसित किया है.
शिकायत दर्ज करने की लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट के समाधान लिंक को क्लिक करने के बाद रजिस्टर ग्रीवांस (शिकायत पंजीकरण ) लिंक को क्लिक करना होगा.उस पर अपना फोन नंबर के साथ सिक्योरिटी कोड दर्ज करने पर शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड जेनरेट होगा. उसमे ओ टी पी मिलते ही इसकी मदद से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.