चुनाव आयोग ने यूपी सीज किये 87.67 करोड़

election comiलखनऊ। निर्वाचन आयोग प्रदेश में सख्ती से आचार संहिता लागू कराने में लगा हुआ है। प्रदेश में पुलिस टीम और आयकर विभाग की तरफ से कुल 87.67 करोड़ रुपये सीज किए गए हैं। अब तक कुल 23.77 लाख वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि के विरूपण के 737 मामलों में एफआईआर करायी गई है।
आचार संहिता का ध्यान रखते हुए लाल, नीली बत्ती, झंडे, लाउडस्पीकर के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत 30,091 प्रकरणों में हुई कार्यवाही 1298 लोगों के विरुद्ध एफआईआर हुई। इस चेकिंग अभियान में 20.62 करोड़ रुपये मूल्य की 801593 बल्क मदिरा जब्त हुई। इतना ही नहीं अब तक 779844 लाइसेंसी हथियार जमा हुए और 654 असलहे लाइसेंस निरस्त किये गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया की आईपीसी की धारा 107, 116 के तहत कुल 27.15 लाख व्यक्तियों को पाबन्द करते हुए 15758 के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के अन्तर्गत फ्लाइंग स्कवाड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक 87.67 करोड़ रूपये जब्त किये गये। सरकारी एवं निजी सम्पत्ति से अब तक कुल 23.77 लाख वॉल, राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि विरूपित के 737 मामलों में एफआईआर दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि वाहन पर लाल, नीली बत्ती, झंण्डे एवं लाउडस्पीकर के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 30,891 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 1298 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने के 365 मामलों में कार्यवाही करते हुए अब तक 262 लोगो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि लाल , नीली बत्ती , लाउडस्पीकर , अवैध मीटिंग , भाषण करने एवं मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 46129 मामलों में कार्यवाही करते हुए 2527 लोगों के विरूद्ध एफ0आइर्0आर0 दर्ज करायी जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान कराने तथा कानून व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने के तहत अवैध मदिरा के आवागमन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अब तक 20.62 करोड़ रूपये मूल्य की 801593 ली0 देशी विदेशी एवं बियर जब्त की गयी है। आबकारी विभाग द्वारा आज 12690 बल्क ली0 देशी, 8883 विदेशी शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अब तक कुल 779844 लाइसेन्सी हथियार जमा कराये गये जिसमें 671 हथियार जब्त करते हुए 654 लाईसेन्स निरस्त किये गये। उन्होंने बताया कि अब तक 138 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है। आई0पी0सी0 की धारा 107/116 के तहत 16.25 लाख एवं धारा 116 के तहत 10.89 लाख कुल 27.15 लाख व्यक्तियों को पाबन्द करते हुए 15758 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जामानती वारंन्ट जारी किये गये। उन्होंने बताया कि 7205 संवेदनशील मतदान केन्द्र तथा मतदान को प्रभावित एवं समस्या पैदा करने वाले 24078 व्यक्तियों की पहचान करते हुए 24041 लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है।