आधार से जुड़ेगा भीम एप

bhimबिजनेस डेस्क। सरकार ने भीम एप के साथ आधार को जोड़ दिया है। इसके साथ ही इसी महीने बायोमेट्रिक आधारित आधार पे भुगतान मॉड्यूल को लॉन्च करने जा रही है। सरकार देश में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए इसे जल्द से जल्द लागू करने की रणनीति बना रही है। इस बायोमेट्रिक आधारित भुगतान प्रणाली के जरिए पेमेंट करने के साथ पेमेंट रिसीव भी कर सकेंगे। आधार पे के जरिये लोग अपने स्मार्टफोन से सिर्फ फिंगरप्रिंट्स का इस्तेमाल कर ट्रांजैक्शन्स कर सकते हैं। बता दें कि आधार पे पहले से चल रहे पेमेंट सिस्टम का मर्चेंट वर्जन है। सूत्रों के अनुसार, इस सेवा को नए वित्त वर्ष यानी अप्रैल से चालू किया जायेगा।