योगी राज: कहीं साजिश तो नहीं बापू भवन की आग

bhapu bhawanलखनऊ। यूपी में योगी राज कायम होने के बाद से सचिवालय में काफी उथलपुथल मची है। कहीं फाइलें फाड़ीं जा रही हैं तो कहीं अब आग लगायी जा रही है। सरकार बदलने के बाद से हो रही इस घटनाओं ने कई प्रश्नों को जन्म दे दिया है। सूत्रों के अनुसार फाइलें फाडऩे की घटना के बाद अब नया तरीका आग लगाने का किया गया है। मालूूम हो कि राजधानी में बापू भवन के दूसरे व तीसरे तल पर भीषण आग लग लगी है जिससे अफरा तफरी मच गई है। आग के कारण कई कमरों में घना धुआं भर गया है व कई जरूरी फाइलें जलकर राख हो गई है। जानकारी मिलने पर भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है। साथ ही दमकल की आधा दर्जन गाडिय़ाँ बुलाई गई हैं जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। दमकल के कर्मचारी लागातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री मोहसिन रजा भी बापू भवन की पांचवी फ्लोर पर फंसे हुए थे जिन्हें 20 मिनट बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं इससे पहले मंत्री धर्मसिंह सैनी भी भवन में मौजूद थे। आग किस कारण लगी है, इसकी वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।