नोएडा में 1 अगस्त से लागू होगा नया सर्किल रेट

नोएडा (जेएनएन)। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण निवेश की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सर्किल रेट नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। ऐसे में वर्ष 2016-17 में जो सर्किल रेट लागू किया था, उसे ही वर्ष 2017-18 में लागू करने का फैसला लिया है। इससे प्रदेश सरकार को अधिक राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है, क्योंकि लगातार यमुना एक्सप्रेस-वे पर निवेश की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं। निवेशक निवेश के लिए प्रशासन से पूछताछ कर रहे हैं, इसलिए प्रदेश सरकार ने नोएडा में 2523 करोड़ रुपये और ग्रेटर नोएडा में 898 करोड़ रुपये राजस्व लक्ष्य रखा है। नोएडा के एक अधिकारी ने बताया कि नया सर्किल रेट एक अगस्त से लागू हो जाएगा। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में सर्किल रेट को कम करने के लिए 9 आपत्तियां आई थी, जिनका निस्तारण 27 जुलाई को कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में जेवर एयरपोर्ट के आने से जमीन की खरीद फरोख्त में बढ़ोतरी होगी। इसे देखते हुए सर्किल रेट नही बढ़ाया गया है।