विराट सेना ने किया श्रीलंकाई शेरों का शिकार

 

खेल डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्री लंका की टीम को 3 विकेट से हरा दिया। भारत की गिरती पारी को एमएस धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने बखूबी संभाला है। भुवनेश्वर कुमार ने बेहद जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों पर 53 रन बनाए, वहीं भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने 68 गेंदों पर 45 रनों की सधी हुई पारी खेली। दोनों खिलाडिय़ों ने ये रन उस वक्त बनाए, जब लोग टीम इंडिया के जीतने की उम्मीद छोड़ चुके थे। दोनों खिलाडिय़ों ने 8वें विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की, जो भारत के लिए रेकॉर्ड है। श्री लंका के अकीला दनंजय ने बेहद उम्दा गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 54 रन देकर जबरदस्त 6 विकेट झटके। इनमें 3 विकेट तो उन्होंने एक ही ओवर में लिए, जिसमें कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल है। भारत वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है।