पटना। बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए 6 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. ट्वीट करते हुए उन्होंन ये जानकारी दी. टिकट बदलने को लेकर उन्होंने बिहार बीजेपी नेतृत्व पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसको लेकर अमित शाह से उनकी मुलाकात हुई, जिसके बाद ये एलान किया गया कि वे बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे. मुलाकात और बातचीत के लिए समय देने के लिए उन्होंने अमित शाह को धन्यवाद दिया।
बेगूसराय सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. नतीजे 23 मई को आएंगे. इस सीट पर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को सीपीआई ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं महागठबंधन की तरफ से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि ये सीट आरजेडी के खाते में जाएगी हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. अगर आरजेडी यहां अपना उम्मीदवार उतार देती है तो मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.