नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार सुबह संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने डीएमके सांसदों ने प्रदर्शन किया। इससे पहले गुरुवार को बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के मुद्दे पर गुरुवार को विपक्ष ने संसद के अंदर और बाहर सरकार घेरा। लोकसभा में विपक्ष ने इस पर जमकर हंगामा किया। हालांकि, सदन में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्टीकरण भी दिया, इसके बावजूद विपक्ष का विरोध नहीं थमा। बाद में कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
लोकसभा में भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि 27 नवंबर को, विशेष सुरक्षा समूह (संशोधन) विधेयक, 2019 पर चर्चा के दौरान, मैंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा। मैंने उनका नाम तक नहीं लिया। अगर मैंने किसी भावना को आहत किया है तो मैं फिर से माफी मांगती हूं।