आईएस से सख्ती से निपटेगा भारत, देगा मुंहतोड़ जवाब

Islamic_State

नई दिल्ली। देश में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के संभावित खतरे के मद्देनजर शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। आईएसआईएस के खतरे को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से बुलाई गई इस अहम बैठक में 12 राज्यों के गृह सचिव और डीजीपी मौजूद थे। आईएसआईएस के खतरे से निपटने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने की बात की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव ने की। गौर हो कि दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस अब भारत के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, देश के कई राज्यों में आईएसआई के पनपते नेटवर्क का खुलासा होने के बाद सरकार इसे रोकने की कोशिश में जुट गई है। आज दोपहर में हुई इस बैठक में आईएसआईएस के झंडे लहराए जाने की घटनाओं के अलावा कई अन्य मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि बैठक में आईएसआईएस से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई। बीते कुछ समय से जिस तरह कश्मीर में पाकिस्तान और आईएसआई के झंडे लहराए गए और सोशल मीडिया पर भारत विरोधी प्रचार किया जा रहा है, उसके मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं।