गाजियाबाद को मिलेगा इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। गाजियाबाद के मुख्य मार्गो पर इलेक्ट्रिक बसे चलाने की कवायद तेज हो गई है पहले चरण में 50 बसों का संचालन होगा। नगर निगम द्वारा बसों के संचालन के लिए अकबरपुर बहरामपुर में मेंटेनेंस शेड सह चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए संबंधित ऑपरेटर को 25 हजार वर्ग मीटर जमीन का आवंटन कर दिया है दिवाली के बाद मेंटेनेंस शेड सह चार्जिंग स्टेशन निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा इस कार्य की लागत करीब ₹4 करोड़ है बसों के संचालन से जहां शहर के लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी वहीं पर वायु प्रदूषण से भी निजात मिलेगी इन बसों का संचालन अप्रैल से होगा शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसे संचालन के लिए शासन स्तर पर मैसर्स पीएमआई मोबिलिटी को ऑपरेटर के रूप में चयनित किया गया है। पहले चरण में शहर में अप्रैल 2021 तक 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का लक्ष्य है 50 दूसरे चरण में चलाई जाएंगी बसों को खरीदने की प्रक्रिया शासन स्तर से चल रही है मार्च के पहले सप्ताह में बसे जिले में आ जाएंगी। मेंटेनेंस शेड सह चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कार्य हर हाल में मार्च 2021 तक पूरा किया जाना है यहां एक बार में 25 बसों को चार्ज करने की व्यवस्था होगी 25 बसों की मेंटेनेंस का भी इंतजाम होगा इलेक्ट्रिक बसों की बैटरी चार्ज करने के लिए बेहतर गुणवत्ता के चार्जर लगाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक बस संचालन का रूट लगभग तैयार हो गया है नए बस अड्डे से वैशाली,कौशांबी और शहीद नगर मेट्रो स्टेशन,इंदिरापुरम,सीमापुरी बॉर्डर और गोविंदपुरम पर बस चलाने की योजना है राजनगर एक्सटेंशन और सूर्य नगर का भी एक रूट प्रस्तावित किया गया है मेंटेनेंस शेड सह चार्जिंग स्टेशन बनाने की टेंडर प्रक्रिया नवंबर में पूरी हो जाएगी दिसंबर में काम शुरू कर दिया जाएगा चार माह 15 दिन में डिपो का निर्माण कार्य पूरा होगा इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने के लिए शासन ने नगर निगम को नोडल एजेंसी नामित किया है डिपो के निर्माण कार्य पर 14.26 करोड रुपए की लागत आएगी इसमें से सिविल कार्य की लागत 4 करोड़ है इसका डिजाइन तैयार हो गया है।