गाजियाबाद। प्राप्त सूत्रों के अनुसार एनएचएआई की ओर से एनएच-9 के किनारे दिल्ली जाने वाली 2000 एमएम की पेयजल लाइन को पुरानी पेयजल लाइन से जोडऩे का कार्य शुरू हो चुका है। इसकी वजह से आज शाम से आगामी 2 मार्च तक इंदिरापुरम सिद्धार्थ विहार एवं नोएडा के कुछ भागों में गंगाजल की आपूर्ति को स्थगित रखा जाएगा । जीडीए एवं नगर निगम द्वारा इन क्षेत्रों में केवल सुबह के समय पानी की सप्लाई की जाएगी। प्रताप विहार स्थित गंगा जल प्लांट परियोजना के प्रबंधक शुभेंद्र चौधरी के अनुसार बृहस्पति बाद सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक गंगा जल की आपूर्ति इंदिरापुरम सिद्धार्थ विहार तथा नोएडा में होगी । दोपहर बाद ठ्ठद्ध9 के किनारे डाली गई नई पेयजल लाइन की को पुरानी पेयजल लाइन से जोडऩे का काम शुरू होगा । इसके उपरांत गंगा जल की आपूर्ति इन क्षेत्रों में 2 मार्च तक के लिए बंद कर दी जाएगी।